Category Archives:  News

क्या आपने कभी ध्यान दिया है? जब ट्रैन तीन हॉर्न देती है तो इन हॉर्न का क्या क्या मतलब होता है... जानिये

Sep 14 2019

Posted By:  Sanjay

ट्रैन मैं यात्रा करना बहुत ही मजेदार होता है | जब आप किसी लम्बे सफर पर निकलते है और आपके पास ट्रैन की कन्फर्म टिकट होती है तो ट्रैन मैं यात्रा करने का मजा कुछ और आता है | शायद ही कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्हे ट्रैन मैं यात्रा करना पसंद न हो | भारत का ट्रैन नेटवर्क इस दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैन नेटवर्क है | भारत मैं लाखो लोग रोजाना ट्रैन से सफर करते है और लोगो को ट्रैन से सफर करना बहुत ही पसंद आता है | अगर इंडिया मैं कही भी जाना हो तो ट्रैन से सफर करना सबसे अच्छा विकल्प होता है | 


जब ट्रैन किसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहती है तो चलने से पहले हॉर्न मारती है | ट्रैन का ड्राइवर हॉर्न देकर एक मैसेज भेजता है  | कभी कभी दो, तीन, चार हॉर्न तक बजाता है | कुछ हॉर्न तेज़ होते है तो कुछ धीमे | क्या आपने कभी इन हॉर्न पर गौर किया है ट्रैन के द्वारा हॉर्न बजाने के पीछे क्या कारण हो सकता है | एक कारण तो साफ़ नजर आता है की ट्रैन चलने वाली है इसलिए हॉर्न दिया मगर बाकी के हॉर्न बजाने का क्या मतलब होता है आईये जानते है विस्तार से...

जानिये ट्रैन के हॉर्न का मतलब 



* जब कोई ट्रैन छोटा हॉर्न देती है तो इसका मतलब ये होता है की ट्रैन को यार्ड मैं धुलाई के लिए ले जाया जा रहा है और ट्रैन की धुलाई की जाती है और यार्ड मैं ही ट्रैन को अगली ट्रिप के लिए तैयार किया जाता है |


* जब ट्रैन का ड्राइवर दो छोटे छोटे हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब ये होता है की ट्रैन का ड्राइवर ट्रैन को स्टार्ट करने का सिग्नल दे रहा है और इन हॉर्न के बाद गार्ड सजग हो जाता है |


* जब ट्रैन का ड्राइवर लगातार तीन हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब ये होता है की बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली है | इस हॉर्न का प्रयोग बहुत कम ही किया जाता है | तीन हॉर्न बजाने पर पर ड्राइवर ये सिग्नल देता है की ट्रैन का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो चुका है अब ट्रैन उसके नियंत्रण मैं नहीं है | ऐसे मैं ट्रैन कई बार हादसे का शिकार हो जाती है इस स्थिति मैं तुरंत ही वेक्यूम ब्रेक का इस्तेमाल करना होता है | 


* जब ट्रैन का ड्राइवर छोटे छोटे चार हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब ये होता है  कि ट्रैन मैं कोई तकनीकी खराबी आ गयी है और ट्रैन अब आगे नहीं जा पायेगी इसलिए ट्रैन का ड्राइवर चार छोटे छोटे हॉर्न बजाता है | 

* ट्रैन लम्बा हॉर्न देती है  तो इसका मतलब ये होता है ट्रैन का ड्राइवर गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम तैयार करने का सिग्नल देता है ये इंजन स्टार्ट करने से तुरंत पहले दिया जाता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर